झारखंड के मंत्री आलमगीर को ईडी ने किया गिरफ्तार

झारखंड सवेरा

झरखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. आलम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. आलमगीर की गिरफ्तारी 37 करोड़ रुपए कैश बरामदगी में किया गया है। उल्लेखनीय है कि आज दूसरे दिन भी ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही थी. करीबन छह घंटे के पूछताछ के बाद आज ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मंत्री आलमगीर से 14 मई को ईडी ने 9 घन्टे पूछताछ की थी.लेकिन सवालों की फेहरिस्त लंबी थी साथ ही कई सवालों के जवाब मंत्री ने खुल कर नहीं दिया.जिसके बाद दूसरे दिन भी उन्हें ईडी दफ्तर आने को कहा गया था. विदित हो कि 6 मई को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उनके नौकर के ठिकानों से 37 करोड रुपए बरामद किए थे. इसी बीच संजीव लाल के सचिवालय स्थित कार्यालय से 500 नोट के बंडल भी बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने सम्मन भेज कर मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!