संयुक्त टीम ने ड्योढ़ी में अवैध बालू की लोडिंग करते टीपर को सीज किया

 

 

टीपर स्वामी सहित 4 नामजद व अन्य के खिलाफ वन अधिनियम में कटा केस ,जांच शुरू

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व डीएफओ स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर विंढमगंज पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन खननकर्ताओं के खिलाफ मुहिम शुरू कर दिया है इसी क्रम में बुधवार की भोर में साढ़े 4 बजे एसओ विंढमगंज को सूचना मिली कि कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर ड्योढ़ी में एक घर के समीप डंप बालू की टीपर में लोडिंग की जा रही है । सूचना मिलते ही रात्रि गश्त कर रही दोनों टीम जब मौके पर पहुँची तो नजारा देख दंग रह गयी । वहां एक घर के समीप ज्यादा मात्रा में बालू डंप थी जो एक टीपर में मजदूरों द्वारा लोडिंग की जा रही थी ,उधर पुलिस व वन विभाग की टीम को दूर से ही देख टीपर चालक नौ दो ग्यारह हो गया। टीपर वाहन को एसओ श्यामबिहारी ने टीपर वाहन को वन विभाग को कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया। जिसे वन कर्मी विंढमगंज रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिये। विंढमगंज रेंजर इमरान खान ने सेलफोन पर बताया कि पकड़ा गया वाहन को वन अधिनियम में कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है ,सीजर रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित की जा रही है। रेंजर ने बताया कि टीपर घिहवी निवासी देववंश यादव की है। उन्होंने बताया कि प्रकरण के टीपर का स्वामी देववंश यादव ,ट्रैक्टर स्वामी ग्राम प्रधान ड्योढ़ी श्रीकांत यादव ,धीरज यादव ,अंकुर यादव सहित अन्य के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26, 41/42, 69 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि प्रशासनिक अधिकारियों के चुनाव मे व्यस्त देख अवैध खननकर्ताओ की चांदी कट रही थी ,लेकिन पुलिस व वन विभाग के सक्रिय होने से इनके मंसूबे पर अब पानी फिरने लगा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!