विकास को लेकर मोदी सरकार ने भेदभाव नहीं किया : वीडी राम

गढ़वा : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद वीडी राम एवं पलामू लोकसभा चुनाव के सह-संयोजक अलखनाथ पांडेय गढ़वा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनसे वोट देने की अपील की. इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने वीडी राम का स्वागत किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने विष्णु दयाल राम को वोट देकर लगातार तीसरी बार सांसद बनाने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने आश्वासन दिया. मौके पर वीडी राम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश हर दृष्टिकोण से मजबूत हुआ है. तथा सबका साथ और सबका विकास के तर्ज पर काम किये गये हैं. केंद्र सरकार ने इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि धार 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दो को प्रधानमंत्री ने समाप्त किया है. वहीं पलामू लोकसभा क्षेत्र के सह-संयोजक अलखनाथ पांडेय ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि भाजपा के पक्ष् में मतदान कर देश की उन्नति में अपनी भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परे विश्व में भारत का डंका बजाया है और विश्व के मानचित्र पर भारत को स्थापित किया है यह देश वासियों के लिये गौरव की बात है. इस अवसर पर जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता सूरज गुप्ता, राजकुमार मद्धेशिया, धनंजय तिवारी, चंदन जायसवाल, रोशन दुबे, विकास कुमार, मनोज कुमार, राकेश राम, अशोक तिवारी, दिनेश साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!