साइबर ठगी के शिकार हुए सिलीदाग के राजन गुप्ता

रमना:-डिजिटल लेन देन की ओर तीव्र गति से लोग अग्रसर हैं वही चोर-जालसाज भी तीव्र गति से भोले-भाले लोगो को नये-नये तौर तरीके से लालच या सरकारी योजना का लाभ मिलने के झांसे देकर साइबर ठगी कर रहे हैं, लोग इस प्रकार के साइबर ठग के झांसे में फसकर अपनी मोटी जमा पूंजी गंवाकर आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं।गत दिन साइबर ठगी के शिकार हुए सिलिदाग ग्राम निवासी 30 वर्षीय राजन कुमार गुप्ता।

  जिनसे सात हजार रूपये की ठगी साइबर ठगों के द्वारा कर लिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ ज़ब उक्त युवक के खाते से साइबर ठगों ने रकम उड़ा लिया। इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी राजन कुमर गुप्ता ने बतया कि मेरे मोबाइल नंबर पर मोबाइल नंबर 7428535694 से कॉल आया और बोला की मैं नगर उंटार हॉस्पिटल से बोल रहा हूँ, आपकी पत्नी के नाम से आँगनवाड़ी का छह हजार रुपया आया हैं, जो आपकी पत्नी के खाते में जमा नहीं हो पा रहा हैं। ,तो आप अपना आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर बताइये आपके खाते में पैसे जमा हो जायेगा, ज़ब उक्त युवक नें पूछा कि हम कैसे मान ले तो साइबर ठग ने भुक्तभोगी के सभी परिवार का नाम और आधार नम्बर बता दिया जिससे राजन ठग के चिकनी चुपड़ी बातो में आ गया और अपना आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर बता दिया। इसके बाद युवक के खाते में पैसे आने के बजाय खाते से छह हजार रूपये कट गया। इसके बाद युवक इसकी शिकायत लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचा जहां बताया गया की सरकार द्वारा कोई भी इस प्रकार योजना अभी नहीं है।  आप को ठग लिया गया है। युवक के पत्नी इसकी शिकायत करने के लिए बोली लेकिन पुलिस के पास इसकी शिकायत अभी तक नहीं की गयी। इस सम्बन्ध में युवक से पूछने पर बोले की अब तो पैसे मिलेंगे नहीं ऊपर से पुलिस का चक्कर लगाना पड़ेगा। शनिवार को दस बजे के करीब पुनः राजन के पास 9330947736 से फोन किया गया और फिर से आँगनवाड़ी से पैसे मिलने को कहा।  लेकिन युवक नें फ़ोन काट दिया। इस प्रकार का ही कॉल अन्य ग्रामीणों के पास भी आया। लेकिन लोगो नें आँगनवाड़ी केंद्र जाकर इसकी जानकारी ली और ठगी से बचे। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी असफाक आलम बोले की यदी कोई साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो इस संबंध में शिकायत दर्ज करा सकते हैं और कोई भी इस प्रकार का कॉल आता है तो उसके झांसे में ना आये और तुरंत ही नजदीक थाने मे शिकायत दर्ज कराये या उस कॉल को ब्लॉक कर दे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!