दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म कारित करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व विधायक हरि राम चेरों के बेटे मंगलम चेरों को दुद्धी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।पीड़िता 27 नवम्बर को थाना दुद्धी पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक व्यक्ति मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार दुष्कर्म कारित करने के साथ ही मुझे मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी है।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), 64(2)एम बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के क्रम में बुधवार को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा स्थानीय थाना पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त मंगलम चेरों पुत्र हरिराम चेरों निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव, का अनुराग, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!