युवक ने घर में पंखे की कुंडी के सहारे लगाई फांसी ,मौत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 2 में एक 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को इन दिनों शराब की लत लग गई थी आशंका जताई जा रही है कि बुधवार की रात्रि वह नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को गुरुवार की दोपहर इसकी जानकारी तब हुई जब वे सुबह से बंद युवक के कमरे को खोलकर देखा तो नजारा देख ढंग रह गए. सूचना पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चौकी इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि 38 वर्षीय युवक भोला सोनी पुत्र जगरनाथ सेठ ने अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी के सहारे साड़ी के फंदे से झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों को इसकी जानकारी होने पर गुरुवार की दोपहर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर इसे पीएम हेतु भेज दिया.