विशुनपुरा में ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की योजना हुई विफल

झारखंड सवेरा 

विशुनपुरा :  मुख्यालय के ग्रामीण वैंक के पास बीती रात्रि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र वैंक लूट का असफल प्रयास किया गया.ग्राहक सेवा केंद्र झारखण्ड राज्य ग्रामीण वैंक भवन के एक मंजिला ऊपर में अवस्थित है.जानाकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मदन प्रसाद गुप्ता प्रत्येक दिन की तरह बीती गुरुवार को शाम 8 बजे वैंक बंद कर घर चले गए थे.दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब बैंक खोलने आये तो देखा कि ग्रिल का दरवाजा में लगा ताला छतिग्रस्त था. और सीसीटीवी का तार निकाला हुआ था. जिसके बाद वैंक संचालक लूट की असफल आशंका से सकते में आ गया. तत्काल इसकी जानकारी विशुनपुरा थाना को दिया. मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लिया. और छानबीन में जुट गये है.

news portal development company in india
error: Content is protected !!