मुखिया पति ने पंचायत सचिव पर पीटने का लगाया आरोप
झारखंड सवेरा
रमना : रमना प्रखंड के बहियार कला पंचायत में पंचायत सचिव के द्वारा मुखिया पति से अबुआ आवास में बीस-बीस हजार रूपये ग्रामीणों से दिलाने को लेकर पंचायत सचिव अहमद हुसैन ने मुखिया पति की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान दौड़ा- दौड़ा कर पीटा, इतना ही नहीं घटना कि मध्य रात्री अपने साथ अपराधिक प्रवृति के अज्ञात लोगो के साथ अमरेश उरांव के घर आकर इनके पिता राजेंद्र उरांव को भी पिटा। इस संबंध में मुखिया पति अमरेश उरांव ने थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार मुखिया पति अमरेश उरांव को पंचायत सचिव अहमद हुसैन नें पंचायत सचिवालय बुलाया और कहा कि अबुआ आवास में ग्रामीणों से पैसे ले रहे हो प्रत्येक आवास मुझे बीस-बीस हजार रूपये दो। इसके बाद ही अबुआ आवास चयनित ग्रामीणों को मिलेगा। यदि तुम लोगो से रूपये लेकर मुझे नहीं दोगे तो जो रूपये देगा उसी का काम होगा। इसका विरोध करने पर बोले कि धागर-बानर तुमको पैसे कमाने का लुर है रे इसी बात पर बात बढ़ी और पंचायत सचिव नें अमरेश उरांव को जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज कर पीटना शुरू किया। इतना ही नहीं चाभी से आँख फोड़ने कि कोशिश कि और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद ग्रामीणों के जमा होने पर छोड़े, इसके बाद घटना कि मध्य रात्री में चार -पांच अज्ञात लोगो के साथ हथियार लेकर आये और अमरेश उरांव के पिता राजेंद्र उरांव को भी पीटा और कही भी शिकायत नहीं करने कि धमकी दी।इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव मोहम्द अहमद हुसैन अंसारी ने बताया कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। उलटा आरोप लगाया जा रहा । वे वीएलइ पंचायत सचिवालय में सरकारी काम निपटा रहे थे। इसी बिच अमरेश उरांव, मुनीय उरांव, सनोज उरांव आये और कम्प्यूटर के तार को उखाड़ते हुए, सरकारी कागज को फाड़ते हुए बोले कि ऑनलाइन कोई भी काम नहीं होगा। पंचायत में ऑफलाइन काम होगा। इस पर मैंने कहा कि सरकारी आदेश है ऑनलाइन काम करने का तो मैं ऑफलाइन कैसे करुँ इसी बात पर उग्र हो गये और कुर्सी उठाकर मारने लगे। हल्ला सुनकर अगल -बगल के ग्रामीण आये तो बिच बचाव किये, इसकी शिकायत पुलिस को मैं किया हूँ।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी असफाक आलम बताये कि इस सम्बन्ध में दोनों पक्षो से आवेदन प्राप्त हुआ है, दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान जारी कर जांचोपरान्त कानूनी कारवाई कि जाएगी।