10 साल तक गढ़वा को सत्येंद्रनाथ ने लूटा, पांच साल से मिथिलेश लूट रहे हैं : गिरिनाथ सिंह

10 साल तक गढ़वा को सत्येंद्रनाथ ने लूटा, पांच साल से मिथिलेश लूट रहे हैं : गिरिनाथ सिंह

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन यात्रागढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 70 दिनों से निरंतर जारी है. इस क्रम में वे विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा, चिनिया, मेराल एवं रंका में यात्रा के माध्यम से जनता से रूबरू हो चुके हैं. इसी क्रम में गुरूवार को वे रंका पहुंचे जहां उन्होंने जनसंवाद किया. इस दौरान पूर्व मंत्री पिछले 15 सालों के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी प्रखंडों में बड़े पैमान पर बिचौलिया गिरी व्याप्त है. आम जनमानस इस विचोलियांगिरी से त्रस्त और हताश है. पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन के क्रम में कहा कीवे कोई बाहरी नेता नहीं हैं, बलकि यहीं का बेटा हैं जो हमेशा जनता के सुख दुख में अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि इस विधानसभा को 10 साल सतेंद्र नाथ तिवारी ने लुटा और पिछले 5 साल से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने लुटने का काम किया है. अब लूट तंत्र की इस परिपाटी को आनेवाले चुनाव में जनता समाप्त करना चाहती है. गिरिनाथ सिंह ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पूल, पुलिया, स्वस्थ, शिक्षा पर काम किया था. वह उनका कर्तव्य था और ऐसा करके उन्होंने जनता पर कोई एहसान नहीं किया. क्षेत्र का विकास जनता का हक है और ऐसा कोई करके अपनी वाहवाही लूटना चाहता है तो गलत है. क्योंकि जनता ने विकास के लिये ही जनप्रतिनिधि को चुना है. गिरनाथ सिंह ने कहा कि हमारा रिश्ता आप सभी के साथ जन्म-जन्मांतर है. रंका प्रखंड का विकास जितना होना चाहिए था पिछले 15 सालों मेंवह नहीं हुआ. उन्होंने अपील करते हुये कहा कि इस भ्रष्टाचार रुपी राक्षस को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए परिवर्तन यात्रा से जुड़कर रंका प्रखंड में विकास कि नयी गाथा लिखें. इस अवसर पर सुलपानी सिंह,रामलखन यादव,सुनील माली,जोखन सिंह,एस कुमार सिंह,रोहित कुमार,ललसु,राजेंद्र सिंह,राम नरेश सिंह,सुंदर वासी देवी,चंपा देवी,राजकुमार प्रजापति, लालबचन प्रजापति,दुराज राम,सुनील कुमार रवि,ललिता देवी,बेबी देवी,राम लखन साव सहित सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!