विधानसभा में मांगे नहीं मांगे जाने के विरोध में भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला फूंका
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो के अध्यक्षता एवं नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में गुरूवार की शाम हेमंत सरकार का पुतला दहन किया गया. उक्त कार्यक्रम हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा उठाया गया सभी विभागों में कार्यरत अनुबंधकर्मीयो का स्थायीकरण वादा के अनुसार पांच लाख युवाओं को रोजगार नहीं देने एवं विधानसभा में मांग नहीं मानने तानाशाही रवैया के खिलाफ पुतला फुंका गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो सरकार झारखंड में युवाओं महिलाओं गरीबों को धोखा देने का काम किया है. हेमंत सरकार तानाशाह बन चुकी है और चारों तरफ गुंडाराज माफिया राज बड़े पैमाने पर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जनहित में आंदोलन कर रहे भाजपा विधायकों को विधानसभा में जिस तरह से प्रताड़ित किया गया यह तानाशाही रवैया को स्पष्ट कर रहा है. भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे मंत्री विधायक के तानाशाही से जनता त्राहिमाम कर रही है. आनेवाले दिनों में जनता ऐसे निकम्मे झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है. भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाह बन चुका हैं ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार बैठा है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है. गढ़वा सहित पूरे झारखंड में झामुमो का गुंडाराज चल रहा है.
मौके पर ये थे उपस्थित
मौके पर भाजपा नेता भगत सिंह साहू, राजीव राज तिवारी, राजीव रंजन तिवारी, हरेन्द्र दुबे, रितेश चौबे, मुन्ना तिवारी, गिरेंद्र पाण्डेय, विनोद चन्द्रवंशी, चंदन जायसवाल, कैलाश कश्यप, यशवंत मिश्रा, राकेश शंकर गुप्ता, बंधु राम, सुप्रीत केसरी, धनंजय गोंड, टींकु गुप्ता, विशाल गुप्ता, गौरी बिंद, सुरेंद्र विश्वकर्मा, शुभम् गुप्ता, कमलेश निरंजन सिन्हा, उदय मेहता, अविनाश पासवान, रंजीत चौरसिया, खुर्शीद आलम, शनि चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता, विकास तिवारी, प्रिंस तिवारी, ओमप्रकाश पासवान सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.