भाभी की हत्या कर फरार आरोपी विंढमगंज से गिरफ्तार
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : सोनभद्र -विंढमगंज थाना क्षेत्र से महज 6 किलोमीटर दुर झारखंड राज्य के नगर उंटारी थाना अंतर्गत अमरसरई कुंबा खुर्द में देवर ने अपनी ही भाभी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी। और फरार चल रहा था मंगलवार शाम को विंढमगंज रेलवे स्टेशन में आरोपी विजय उरांव नजर आया विजय के साले और गांव के लोगों ने विजय को धर दबोचा और विंढमगंज थाना को सूचित किया।साथ ही नगर उंटारी के थाना प्रभारी भी दल बल के साथ विंढमगंज आए और आरोपी की गिरफ्तारी की वहीं विजय उरांव से पूछताछ हुई तो बताया की हमारी भाभी से जमीन जायदाद को लेकर झगड़ा हो गया और गुस्से में आ कर कुल्हाड़ी से मार कर फरार हो गया और अपनी पुरानी घर में छिप कर रह रहा था भुख प्यास लगी तो पास में ही अपने चाचा के यहां जा कर चाची का मंगलसूत्र और मोबाइल चुरा कर विंढमगंज आ गया मंगलसूत्र को 3500 में सोनार की दुकान पर गिरवी रख कर मोबाइल रिचार्ज कराया और कुछ आवश्यक सामान खरिदा 2100 बचा कर रखा था।चोरी का मोबाइल और नगद 2100 बरामद हुए। वहीं नगर उंटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि विंढमगंज थाना के सहयोग से आज आरोपी विजय उरांव की गिरफ्तारी किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
								
 
															





