13 में से 10 सीटों पर जीत के बाद इंडिया गठबंधन में जश्न का माहौल 

13 में से 10 सीटों पर जीत के बाद इंडिया गठबंधन में जश्न का माहौल 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  सात राज्यों में विधान सभा के 13 सीटों पर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के 10 उम्मीदवारों के विजयी होने पर दुद्धी विधान सभा मे कांग्रेसियों ने जीत की ख़ुशी में जश्न मनाया | रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के मझौली गांव में एक बैठक कर पार्टी की मजबूती पर रणनीति तैयार की और एक दूसरे को लड्डू ख़िलाखर खुशी का इजहार किया |इसके बाद जुलूस निकाल कर राहुल गांधी जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों को कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बतलाया | कांग्रेस के जिला सचिव रमाशंकर यादव ने कहा कि देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं|इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खाते में केवल दो सीटें आई हैं| वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है|इंडिया गठबंधन में जहां कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने चार, डीएमके और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है,इन उपचुनावों में हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर की जीत हुई है,कमलेश ने बीजेपी के होशियार सिंह को 32 हज़ार से ज़्यादा वोट से हरा दिया है|उन्होंने अभी से ही कांग्रेसियों को 2027 यूपी चुनाव के लिए कमर कस लेने के लिए आह्वाहन किया है|कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन बीजेपी सरकार को 2027 में उखाड़ फेंकेगी|इस मौके पर जिला महासचिव व विधान सभा प्रभारी शारद पनिका , जिला सचिव अरुण कुमार चौबे ,जिला सचिव राममनोहर नोर्के, वरिष्ठ कांग्रेसी ,वंशराज सिंह ,लक्षमण सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष दुद्धी चंद्रदेव गोंड ,ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर रामचंद्र पनिका ,कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष बभनी अर्जुन खरवार ,वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र प्रताप सिंह ,जिला सचिव सुनील तिवारी ,कांग्रेस प्रवक्ता अजित तिवारी के साथ अन्य कांग्रेसी जन मौजूद रहें|

news portal development company in india
error: Content is protected !!