पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन यात्रा बुधवार को रंका पहुंची
झारखंड सवेरा
गढ़वा : पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के द्वारा शुरू किया गया परिवर्तन यात्रा सह जनसंर्पक अभियान के तहत बुधवार को रंका अनुमंडल मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ रंका आखाड़ा में पूजा अर्चना एवं स्व.जेठन सिंह, स्व.फेतल सिंह एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया. यात्रा के माध्यम से वे आम जनों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर समाधान का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि10 वर्ष पूर्व और आज की स्थिति के तुलना में रंका का बेहतर विकास नहीं हो सका है. पूर्व की योजनाएं ही आज भी धरातल पर विद्यमान है. आजकल के जनप्रतिनिधि अपने स्वजनों के ठेका और रोड के अलकतरा को ही बेचने में पूरी तरह संलग्न है. कुछ चंद लोगों का विकास ही वे सम्पूर्ण गढ़वा का विकास मानते हैं. बदलते समय के साथ जनता यह जान चुकी है की हमारे दुःख सुख में सदैव सहयोगी कौन है. निश्चित तौर पर जनता तन मन धन के साथ बदलाव के लिए बेहतर विकल्प अवश्य चुनेगी. परिवर्तन के तहत श्रभ् सिंह ने रंका के दूधवल, बाराडीह, मखातु , आमाटांड, जून सहित विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं के विकास पर चर्चा किया. इस अवसर पर मौके पर मुख्य रूप से रामलखन यादव,अकबर अली , सुनील माली,शिवशंकर सोनी,सुलपानी सिंह,सेठा सिंह, भागवत सिंह, बिनोद सिंह, ऋषि ठाकुर, कर्मचारी भूइहर, पतीया देवी पूर्व मुखिया, सुमित्रा देवी जलशिया, सुदेश मांझी वार्ड, लखन भूइहर, पवन पाण्डेय,सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.