जेल से रिहा होते ही हेमंत से मिले झामुमो नेता मनोज ठाकुर, दी बधाई

जेल से रिहा होते ही हेमंत से मिले झामुमो नेता मनोज ठाकुर, दी बधाई

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शुक्रवार को पांच माह बाद जेल से रिहा हुये. उनके रिहा होने के बाद गढ़वा जिला झामुमो सचिव मनोज ठाकुर ने जेल से रिहा होने पर उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी. श्री ठाकुर ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं वाली कहावत आज चरितार्थ हो गयी. न्यायालय ने श्री सोरेन को आरोप से बरी करते हुये जमानत दी है. यह असत्य पर सत्य कीी जीत का प्रतीक है. उन्होंने इसे लोकतंत्र और न्याय की जीत बतायी है. श्री ठाकुर ने कहा कि एक साजिश के तहत भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भिजवाया था. लेकिन झूठ की हार हुयी और सत्य की विजय. यह जीत पूरे झारखंडी जनमानस की जीत है और आनेवाले दिनों में राज्य की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. श्री ठाकुर ने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से झामुमो पुन: सरकार बनायेगी और फरेब की राजनीति करनेवाली भाजपा को उखाड़ फेंकेगी.

news portal development company in india
error: Content is protected !!