नल जल योजना में हो रही धांधली का उच्च स्तरीय कमिटी जांच करे : भानु प्रताप शाही
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना में अनियमहतता को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में विधायक श्री शाही ने कहा है कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखण्ड प्रदेश में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लक्ष्य हर ग्रामीण के घरों में नल से जल पहुंचाने की योजना हमारे प्रधानमंत्री का है. लेकिन संवेदक के द्वारा ठीक इसका उलटा कार्य किया जा रहा है. संवेदक और इंजिनियर के मिलीभगत से पूरे जल जीवन मिशन की योजना में धांधली मची हुई है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार हिदायत देने के बाद भी संवेदक के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है, श्री शाही ने ज्ञापन में कहा है कि निविदा में फर्जी कागजात तथा पैमेन्ट सर्टिफिकेट, टर्न ओवर सर्टिफिकेट, बीड क्षमता लगाकर अधिकतर वैसे लोग काम लिये हैं जो कभी पेयजल से संबंधित कार्य नहीं किये हैं. उनके द्वारा योजना कार्य में घटिया पाईप का उपयोग किया जा रहा है. तथा बिना बोरिंग किये हुए ही पैसा का निकासी किया जा रहा है. विधायक ने कहा है कि अधिकतर फेल बोरिंग में जल मीनार खड़ा किया गया है, जिससे पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि पाईप छह इंच से एक फीट तक गडढ़ा खोद कर बिछाया गया है, कहीं कहीं तो खेत में ऐसे ही बिछा कर छोड़ दिया गया है.गांव टोला में पाईप सड़क किनारे बिछाया गया है जो सडक बनते समय कलभर्ट, गार्डवाल के खोदाई में फट रहा है जिसका कोई देखभाल या मरम्मत करने वाला नहीं है. श्री शाही ने कहा है कि ग्रामीण नल जल के प्राक्कलन में मेन्टेनेन्स का पैसा जुड़ा हुआ है. लेकिन कोई भी मेन्टेनेन्स नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखण्ड प्रदेश में चल रहे प्रधानमंत्री जल जीवन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्यों की जांच एक उच्च स्तरीय कमिटि बनाकर करने की वे अनुशंसा करते हैं ताकि ग्रामीणों को निरंतर पेयजल की आपूर्ति हो सके.