दुद्धी में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ,पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुo अ o संख्या 90/24 आईपीसी की धारा 376(3) ,323,506, 3/4(2) पॉस्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। बुधवार की शाम आरोपी को दबिश दे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के माँ के द्वारा दिये तहरीर के मुताबिक सोमवार की दोपहर उसकी 14 वर्षीय बेटी को घर में अकेली पाकर गुलालझरिया निवासी 21 वर्षीय जय कुमार अग्रहरी पुत्र स्वo संजय कुमार दुष्कर्म किया और किसी को ना बताने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रकरण में आरोपी युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया । गिरफ्तारी टीम में उनके साथ हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार व कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव मौजूद रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!