अप
झारखंड सवेरा रमना
रमना थाना क्षेत्र में अवैध मवेशी तस्कर को पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 24 गाय को कबिसा गांव से जब्त किया.साथ ही दो पशु तस्कर श्री बंशीधर नगर के कधवन गांव निवासी अली हुसैन अंसारी एवं नरेश भुइंया को गिरफ्तार किया है.जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी असफाक आलम ने बताया कि रेलवे लाईन मार्ग से गढ़वा की तरफ पशु तस्करों द्वारा मवेशी ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कविसा गांव के रेलवे लाईन से पशु तस्करों को दबोचते हुए 24 पशुओं को जब्त किया गया.साथ ही गिरफ्तार पशु तस्कर अली हुसैन अंसारी एवं नरेश भुइंया को गढ़वा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.इस घटना के बाद पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुवा है.