साहू समाज ने हर समाज को हमेशा उजाला दिया : रामनिवास साहू

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/ लोकसभा चुनाव एव दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में जातिगत समीकरण साधने के लिए पूरी ताकत भाजपा लगा दी है,इसी क्रम में दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के साहू समाज के करीब 20 हजार से अधिक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य सिंगरौली विधायक रामनिवास साहू ने दर्जनों गावो में साहू समाज के लोगो से मुलाकात किया।इस दौरान ग्राम खजूरी,महुली,हरनाकछार विंढमगंज धरतीडोलवा आदि के आलावा शक्तिनगर मंडल में सभाओं के माध्यम से समाज के लोगो को जागरूक करते हुए उन्हें संगठनात्मक तरीके से रहने का मूलमंत्र दिया।श्री साहू ने कहा कि जिस दिन हम तेल निकालना शुरू किए थे उसी दिन से उजाले आ गए ,दीपक में रौशनी आ गई।हम उस समाज से है जो हर समाज को रौशनी प्रदान करता है। हमारा समाज गतिमान हो रहा है और इसी तरह लोग आगे बढ़ते रहे तो निश्चित रूप से साहू समाज आबादी के हिसाब से गांव गांव में नेतृत्व करेंगे।उन्होंने कहा देश के विकास में संघर्षशील व्यक्ति की जरूरत है जो अठारह _अठारह घंटे कार्य करे और ऐसा व्यक्ति केवल हमारे समाज में ही है इसलिए दुबारा मौका दीजिए ताकि देश दुनिया का सबसे बढ़ा इकोनॉमी बन सके। इस दौरान सिंगरौली नगर निगम के अध्यक्ष देवेश पांडेय,चंद्रिका प्रसाद साहू समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण,रामकुमार गुप्ता,विकास स्वदेशी,फूलचंद्र गुप्ता शंभूनाथ गुप्ता प्रवीण गुप्ता शुशील गुप्ता,राकेश गुप्ता,सूर्यमणि गुप्ता,विवेक कुमार,शशि गुप्ता,सुभाष गुप्ता,संगम गुप्ता,अनुज गुप्ता प्रेमचंद्र, गोपाल दास,अजय गुप्ता,उदय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!