झारखंड सवेरा, सेंट्रल डेस्क
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के 22 मर्डर के मोस्ट वांटेड अपराधी किशोर तिवारी उर्फ किस्सू को अयोध्या रामलला के दर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. जमानत मिलने के बाद फरार इस आरोपी पर मध्य प्रदेश पुलिस ने 55 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.किशोर उर्फ किस्सू तिवारी कटनी सहित जबलपुर पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था और कई साल से फरार चल रहा था. उस पर 55 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनाई गईं और देश के विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई. हत्या और हत्या के प्रयास सहित तमाम मामलों में फरार घोषित मोस्ट वांटेड बदमाश किशोर उर्फ किस्सू तिवारी को मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी के अयोध्या से गिरफ्तार किया है. कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बुधवार की सुबह प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है. किस्सू तिवारी पर कटनी सहित जबलपुर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन वह चकमा दे रहा था.