झारखंड सवेरा
युवा आजसू के प्रदेश संयोजक सह गढ़वा जिला प्रभारी रविंद्र नाथ ठाकुर एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य डॉ इश्तियाक रजा ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के भुईया चित्रो, कारकोटा पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों से मिलकर आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहां के लोगों में भी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि चंद्र प्रकाश चौधरी एक अनुभवी नेता है और उन्हें ही इस चुनाव में वोट देकर जीत दिलाई जाएगी। लोगों ने कहा कि यह कोई पंचायत चुनाव नहीं है जिसमें अनुभवहीन व्यक्ति को वोट देकर अपना वोट खराब करें। युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रवींद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में जनता विकास और अनुभव के नाम पर वोट करेगी। मतदाता किसी के झांसे में नहीं आएंगे और एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। केंद्रीय सदस्य डॉ इश्तियाक रजा ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव को दूसरा मोड देने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। लोकसभा की क्षेत्र बड़ी है और जवाबदेही भी बड़ी है। इसमें मतदाता जवाबदेह एवं जिम्मेदार व्यक्ति को वोट करके लोकसभा भेजना सुनिश्चित करेंगे।