कटौली में अज्ञात कारणों से वृद्ध ने लगाई फांसी ,मौत

 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत कटौली गांव के वार्ड नं 3 में एक 65 वर्षीय वृद्ध सुखदेव गोंड पुत्र जानशाह ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली ,घटना के समय घर में कोई नही था । सुबह जब चरवाहों की नजर एकांत में स्थित सुखदेव की आवास की ओर गई तो सुखदेव का शव बरामदे में लटकते देखा तो सन्न रह गए ,सुखदेव का शव पंखे के कुंडी के सहारे गमछे से लटक रहा था । चरवाहों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस दी, मौके पर पहुँचे एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं घटना के कारणों को पता लगाने में जुट गए है। ग्रामीण प्रकाश भारती ने बताया कि मृतक का एक लड़का है जो बाहर काम करने गया है ,बहु कोटा में रहती है ,मृतक अपने पत्नी के हत्या के आरोप में 20 वर्ष सजा काट कर 2018 में जेल से बाहर आया था। तब से घर में अकेले रहता था।

news portal development company in india
error: Content is protected !!