दुद्धी में देशी तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दुद्धी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पंचायत भवन मल्देवा से त्रिभुवन फील्ड की ओर जाने वाले रास्ते के पास से एक अभियुक्त रतनेश कुमार पुत्र तुलसी यादव निवासी मलदेवा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 8 एमएम. केएफ बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना दुद्धी पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज रामअवध यादव ,हे० कांस्टेबल आशीष सिंह मौजूद रहें|

news portal development company in india
error: Content is protected !!