झारखंड सवेरा गढ़वा
गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में सपरिवार मतदान किया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू सांसदीय क्षेत्र में आयोजित चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 207 में सोमवार को मतदान किया. मंत्री जब मतदान करने पहुंचे, उस समय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. मंत्री श्री ठाकुर ने अपनी पत्नी चंचल ठाकुर, पुत्री प्रत्यक्षा ठाकुर के साथ अन्य मतदाताओं के बीच लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. अपनी बारी आने के बाद ही मंत्री ने सपरिवार मतदान किया.
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा जिलावासियों सहित पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान के लिये आभार जताया. मंत्री ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र की ताकत है. अपने इस ताकत का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. मतदान लोकतंत्र का महापर्व है. इस कार्य में कोई भी चूक नहीं करें. निश्चित रूप से वोट के ताकत का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट काफी कीमती होता है. आपके एक वोट से देश की तस्वीर बदल सकती है. देश हित एवं जनहित के लिए सभी लोगों को मतदान करना बहुत जरूरी है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है. सभी लोग मतदान करके ही इस पहचान को और मजबूत बना सकते हैं. मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता, मुखिया अशोक चंद्रवंशी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.