वोट करें देश गढ़ें, लोकतंत्र को मजबूत करें : शौकत खान

झारखंड सवेरा गढ़वा

गढ़वा के तिरंगे वाले शौकत खान ने लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर 13 मई को पलामू वासियों से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। उन्होंने अपने अपील में कहा है कि दादा दादी, नाना नानी, बाबा, मामा, चाचा, चाची मामी चला हो चलके करें 13 मई को मतदान तभी तो होगा मजबूत भारत का निर्माण और हम सभी भारतीय गर्व से कहेंगे मेरा भारत महान। मतदाताओं को जागरूक करते हुए राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान  पलामू और गढ़वा जिले के आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि आ गया है लोकतंत्र का महापर्व चलें मिलकर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करें और हम सब अपने मताधिकार का स्तेमाल करें और 13 मई को होने वाले देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव में खुद से आगे आकर और बढ़-चढ़कर कर अपना अपना मतदान करें और धुप हो गर्मी हो या हो बढ़ती घटती मौसम का तापमान का नजर अंदाज करें और चलो चलें अपना अपना मतदान करें। और इसके साथ ही हाथ जोड़कर सभी युवा मतदाताओं से शौकत खान ने कहा है कि एक और अपील है कि 13 मई मतदान के दिन जहां भी मतदान केंद्र पर लम्बी कतार में लगे बुजुर्ग और दिव्यांग लोग दिखे प्लीज़ उन्हें पहली कतार में जाने का खुद से आग्रह करें और मानवता का मिसाल बनें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!