चुनाव को लेकर झामुमो ने कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

झारखंड सवेरा डेस्क

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर शुक्रवार को झामुमो के बूथ एवं पंचायत प्रभारियों का प्रशिक्षिण शिविर आयोजित किया गया. इस प्र्रशिक्षण शिविर में रंका एवं मेराल के बूथ प्रभारियों एवं पंचायत प्रभारियों को लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुईयां को प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारियों, प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पलामू लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी को जीताने का संकल्प लिया. मौके पर सभी बूथ कमिटी को प्रत्येक गांव एवं पंचायत में डोर टू डोर कैंपेनिंग करने, मतदाताओं को जागरूक करने, बूथ कमिटी के लोगों का चुनाव करने आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.  मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि भाजपा का समय अब समाप्त हो चुका है. जनता भाजपा के शासन से उब चुकी है. इस बार केंद्र में भाजपा का सरकार बनना मुश्किल है. जनता को ठगकर झूठ एवं फरेब के बल पर अधिक दिनों तक शासन नहीं किया जा सकता है. भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. भाजपा के शासन काल में संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. चुनाव जीतने के लिए विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. जनता भाजपा की करतूतों को अच्छी तरह से समझ चुकी है. जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है. झामुमो के एक-एक सिपाही महागठबंधन प्रत्याशी ममता भुईयां को जीताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने कहा कि भाजपा का चार सौ पार का नारा सिर्फ नारा ही रह जाएगा. हकीकत में बदलने वाला नहीं है. भाजपा चाहे जो भी हथकंडा अपना ले इस बार लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं मिलने वाली है.

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, आशीष अग्रवाल, केंद्रीय सदस्य शरीफ अंसारी, शंभु राम, राजकिशोर यादव, ज़िला उपाध्यक्ष विकास कुशवाहा, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह छोटू, सचिव अतहर अली अंसारी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष सुडू प्रसाद, सचिव राजेश बैठा, रंका प्रखंड अध्यक्ष आशीष गुप्ता, दीपक सोनी, जैनूल्ला अंसारी, कुमार गुलाब सिंह, रौशन पाठक, अराधना सिंह सहित दोनों प्रखंडों के पंचायत प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.¤

news portal development company in india
error: Content is protected !!