सरकारी अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग में दुर्गंध से परेशान मरीज और अस्पताल कर्मी  

सरकारी अस्पताल के वाह्य रोगी विभाग में दुर्गंध से परेशान मरीज और अस्पताल कर्मी  

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी :  दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बहिरंग रोगी विभाग में कक्ष संख्या 11 गैर संचारी रोग लैब और कक्ष संख्या 12 दंत शल्य क्रिया कक्ष के समीप बने कक्ष संख्या 10 में पुरुष शौचालय से निकल रहे बदबू दुर्गंध से मरीज सहित कर्मी परेशान है वहीं पास के खिड़की से बहिरंग रोगी विभाग के पीछे पड़े गंदगी के अंबार से उठ रही अजीबो गरीब दुर्गंध बदबू मरीजों और अपस्ताल कर्मी के लिए परेशानी का सबब बन गया है । कुछ स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि भवन के पीछे पड़े गंदगी की कभी सफाई नहीं कराई जाती । दवा सहित अन्य चीजें तथा कूड़े की ढेर उस भवन के पीछे फेंकी गई है जिससे छोटे छोटे जानवर वहां जाकर मर जा रहे और उनकी बदबू खिड़कियों के माध्यम से अंदर भवन तक पहुंच रही है । कक्ष संख्या 11 और 12 के बाहर मरीज उपचार हेतु लाइन लगा कर खड़े रहते है खड़े रहने के दौरान शौचालय और कूड़े की ढेर से उठ रही दुर्गंध की मार झेल कर अपना नंबर आने तक खड़े रहते है । बदबू इतनी तेज है कि कोई व्यक्ति इसको बर्दाश्त नहीं कर सकता ज्यादा देर खड़े रहने पर गस्त खाकर गिर भी सकता है । अस्पताल में आए मरीजों का कहना है कि शौचालय से आ रही दुर्गंध और इस भवन के बगल में पड़ी हुई गंदगी और कूड़ा को जल्द से जल्द हटवा देना चाहिए जिससे आए हुए मरीजों को इस बदबू दुर्गंध की मार ना झेलना पड़े ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!