झमाझम बारिश से अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कान धान के नर्सरी की रोपाई शुरू
उपेंद्र तिवारी, सोनभद्र
बीजपुर(सोनभद्र) : इस वर्ष मानसून का आगाज समय से कुछ पहले हुआ है इस लिए क्षेत्र में एक पखवाड़े से हुई रुक रुक कर झमाझम बारिश से नदी नाले तालाब सब लबालब हो गए हैं।खेतो में पानी भरपूर होने से विभिन्न प्रजाति की खेतों में तैयार धान के नर्सरी की रोपाई अन्नदाताओं ने निर्धारित समय से करना शुरू कर दिया है उम्मीद जताई जा रही है कि अगर बारिश ने अंत तक साथ दिया तो किसानों को खरीफ की फसल से बेहतर पैदावार होने की संभावना है।क्षेत्र के चेतवा स्थिति प्रतिष्ठित किसान श्री राजेन्द्र सिंह बघेल फार्म हाउस के आसपास खेतो में धान के नर्सरी की रोपाई बुधवार सुबह से शुरू हो गयी है।इस दौरान रोपाई में लगे महिला और पुरुष श्रमिकों के चेहरे पर भी प्रसन्नता और खुशी देखी गयी।किसान त्रिभुअन नारायण सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल,बघेल फार्म हाउस के कृषि प्रबंधक राहुल सिंह,तीर्थराज गुर्जर,राजकुमार सिंह सहित अनेक अन्नदाताओं ने बताया कि खरीफ की फसल में मक्का की खेती कुछ पिछड़ गयी है लेकिन बाकी के अरहर तिल उर्द मुगफली धान आदि की फसलों से बेहतर पैदावार होने की संभावना है।