अभाविप ने दुद्धी में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर शोभा यात्रा और संगोष्ठी का किया आयोजन
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : अभाविप दुद्धी जिला द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर शोभा यात्रा की शुरुआत परिषद् का झंडा दिखाकर किया |इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों जैसे शोभा यात्रा, संगोष्ठी, मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रवासी अभाविप प्रांत जनजातिकार्य संयोजक मनमोहन निषाद जी रहे, जिसमें प्रांत संयोजक ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत माता की जय के उदघोष के साथ संबोधित किया जिसमें कहा की अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है अभाविप इकलौता ऐसा छात्र संगठन है जो आज 77 वर्षों से लगातार विद्यार्थियों की आवाज बुलंद करने के साथ-साथ समाज की आवाज बनने का काम किया, अभाविप ने विद्यार्थियों के आवाज को जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उठाया है और समय समय पर विशेष अभियानों को भी विद्यार्थी परिषद चलता रहा है जिसमें एक प्रमुख अभियान अभी कुछ महीनों पहले परिसर अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक करने का अभियान एक सप्ताह का चलाया था जिसकी शुरुआत दुद्धी से हुई थी, और ऐसे कई अभियान अभाविप चलाती रहती हैं | अभाविप अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र पुनःनिर्माण की भावना के साथ निरंतर कार्य कर रही हैं | इस अवसर पर प्रमुख रूप दुद्धी जिला संयोजक नीतेश गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख नित्यानंद, प्रांत कार्यकारणीय सदस्य राजन सोनी, अभाविप दुद्धी नगर अध्यक्ष आर0 पी0 श्रीवास्तव,विशाल तिवारी, राधे खरवार, पीयूष कसेरा कार्यकर्ता उपस्थित रहे|