सर्पदंश से एक की मौत, दूसरा हुआ अचेत
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा गांव में शनिवार को सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि भगत राम 42 पुत्र स्व नंदकिशोर अपने खेत मे काम कर रहे थे। उसी दौरान भगत राम के पैर में सांप ने काट लिया। सांप काटने की सूचना मिलते ही परिजनों ने सीएचसी दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव में शनिवार को दोपहर में खेत के मेढ़ पर गए युवक को कोबरा सांप से ड़स लिया। जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में।परिजनों ने युवक रितेश कुमार 19 पुत्र सुरेश प्रसाद को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।