सोन भारत भूमि परिवार ने सीएमडी के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

सोन भारत भूमि परिवार ने सीएमडी के जन्मदिन पर केक काटकर मनाया जन्मोत्सव

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के डीआर पैलेस लॉन में सोन भारत भूमि परिवार ने सीएमडी शमशाद अहमद के जन्मदिन पर केक काटकर खुशियां मनाई।आयोजन में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एड0 दिलीप पाण्डे ने अपने वक्तव्यों में कहा कि कम्पनी का नाम अच्छा है सोन भारत भूमि काम अच्छा होनी चाहिए क्षेत्र से कई कम्पनियां आई और भोली भाली जनता को बहला फुसला कर जाल में फंसाकर करोडों करोड़ रुपया लेकर फरार हो गए मैं चाहूंगा कि जिस तरह का नाम हैं इस कम्पनी का उसी तरह नाम रौशन कर अग्रसर की ओर बढे।वही फिल्म अभिनेता इमामुद्दीन खान उर्फ बब्लू करंट ने विस्तारपूर्वक समझाकर लोगों को जुझाव दिया की सोन भारत भूमि से जुड़े हुए लोगों का रोजगार से एक अच्छा जिंदगी जीने का जरिया हैं।नगर पंचायत के प्रथम नागरिक व अध्यक्ष कमलेश मोहन ने सोन भारत भूमि परिवार को बधाई दि साथ ही कम्पनी और कर्मचारियों को हर तरह से मदद करने का आस्वासन दिया।सोन भारत भूमि इम्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी शमशाद अहमद ने आये हुए सभी अतिथियों व कम्पनी के लोगों को आश्वासन दिया कि कम्पनी में लोग दिल खोल कर काम करें,हमारे कम्पनी में किसी प्रकार के झोल झाल नही हैं।सीएमडी जनाब शमशाद ने कहा कि सोन भारत भूमि में अभी लगभग पांच सौ से ज्यादा लोग काम कर रहें हैं,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमारे कम्पनी को अवार्ड भी दे चूकें हैं।निशा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम रखा गया था।

वही कम्पनी के सीनियर लीडर संरक्षक नूरुद्दीन व डायरेक्टर इसरार अहमद एमडी बब्लू करंट व रेहान शाह जोनल मैनेजर,सबाना परवीन सीनियर सेल्स मैनेजर रहें, निशा देवी सीनियर लीडर,संचालन मनोज कुमार भारती सेल्स मैनेजर ने किया।मौके पर सदर कल्लन खान,राजेश धुशिया प्रपर्टी डीलर,नईम खान,बब्लू,महेंद्र,राकेश आजाद,गुंजा,सन्ध्या सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर उपस्थित रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!