दुद्धी-केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर चुने गए फत्तेह मोहम्मद खान उर्फ मन्नू

दुद्धी-केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर चुने गए फत्तेह मोहम्मद खान उर्फ मन्नू

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के मक्तब जब्बरिया में इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर आलिजनाब रहीम बक्श ऊर्फ कल्लन खां के सरपरस्ती में आज जुमे की नमाज अदा करने के बाद केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के भंग होते ही चुनाव को लेकर एक बैठक की गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने बैठक में उपस्थित हुए।केंद्रीय अखाड़ा कमेटी दुद्धी की रिक्तस्थानो की पूर्ति के लिए चुनाव कराया गया।सर्व सहमती से फत्तेह मोहम्मद खां ऊर्फ मन्नू खां को सदर चुना गया।

केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर फत्तेह मोहम्मद खां को बनाये जाने पर सभी ने मुबारकबाद दिया।सदर का पदभार सम्भालते ही नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों से मोहर्रम का त्यौरह सादगी के साथ सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए लोंगो से मनाने की अपील की हैं।इस मौके पर दुद्धी जामा मस्जिद के सचिव हाजी सयद फैजुल्ला,नायब सदर सयद लाडले,ठेकेदार मुख्तार अंसारी,राफे खां,मुजिफ खां,मक्तब जब्बरिया के प्रबंधक आशिफ खां, सरफराज शाह,शेख इम्तियाज, जोखन, खलीफा, शरफू, मैनु, आशिफ, रिजवान, जीशान,फिरोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!