बीडर बँधी में डूबने से युवक की मौत घर में छाया मातम

बीडर बँधी में डूबने से युवक की मौत घर में छाया मातम

झारखंड सवेरा यूपी 

(दुद्धी) कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मंगलवार शाम एक 31 वर्षीय युवक की बंधे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज पटेल पुत्र रविचंद्र पटेल निवासी बीडर के रूप में हुई है। यह घटना उस समय घटी जब पंकज अपनी भैंस को चराने के लिए घर से निकला था,पंकज की भैंस पानी पीने के लिए बंधे की ओर चली गई। उसे रोकने और लाने के लिए पंकज भी पीछे-पीछे बंधे में उतरा, लेकिन अचानक उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बंधे में दलदली मिट्टी होने की वजह से पंकज उसमें फंस गया और बाहर निकलने की कोशिश करता रहा। उसने जान बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।

पंकज की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने बिना देरी किए बंधे में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद पंकज को बाहर निकाला। लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!