उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने जनसुनवाई किया। जनसुनवाई में सभी मामलों की शिकायत सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर, संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही करें। पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ प्रदीप सिंह चन्देल, सीओ पिपरी अमित सिंह, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारीगण मौजूद रहे। शिकायकर्ता सुमित सोनी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि दुद्धी ब्लॉक में व्याप्त भ्रस्टाचार हो रहा है। इसकी शिकायत पिछले बार भी किया लेकिन फर्जी रिपोर्ट लगाया गया है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!