प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने परखी बैंकों की सुरक्षा ब्यवस्था
झारखंड सवेरा यूपी
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत आवासीय परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर संचालित बैंकों में सुरक्षा ब्यवस्था की बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बारीकी से जांच पड़ताल कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सर्वप्रथम एनटीपीसी आवासीय परिसर में संचालित स्टेट बैंक यूनियन बैंक चेतवा स्थित केनरा बैंक सेवकामोड ग्रामीण बैंक में सुरक्षा की जांच कर सम्बन्धित सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सीसी टीबी कैमरा सुरक्षा डियूटी रजिस्टर बैंकों में लगाए गए शायरन आदि की बारीकी से जांच पड़ताल की गयी।बैंक के आसपास बेवजह घूमने वालो बैंक के बाहर खड़ी दुपहिया वाहन के हैंडिल लॉक सहित एटीएम में बेवजह घुस कर ठंडी हवा खा रहे लोगों को फटकार भी लगाई गई।समय समय पर पुलिस की डियूटी का भी अवलोकन कर बैंकों में सुरक्षा सम्बन्धित चेतावनी दी गयी।प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्रा ने 65 साल से अधिक उम्र वाले खाता धारकों से आग्रह किया कि जब भी पैसा निकालने अथवा जमा करने बैंक आए तो अपने साथ परिवार या विश्वास का एक सहयोगी अवश्य लाएं।इस दौरान बैंक के आसपास बेवजह खड़े और घूम रहे लोगों से कारण पूछ कर फटकार भी लगायी गयी।इस दौरान पुलिस के हमराह जवान साथ मे मौजूद थे।