झारोकला में बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 3 लोग हुए घायल

झारोकला में बारात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 3 लोग हुए घायल

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारो कला बाजार के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलाश के पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जरौंदी खुटार बैढ़न से बारात दुद्धी में आई थी। विवाह समारोह के बाद रविवार सोमवार की मध्यरात्रि लगभग 1:30 बजे बारात से लौट रहे लोग कार में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में झारो कला बाजार के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोग फंस गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद 29 वर्षीय विशाल जायसवाल निवासी पिंडारी, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) को मृत घोषित कर दिया। वही घायल विजय व उज्ज्वल जायसवाल की हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया। एक अन्य घायल को स्थानीय लोगों ने हिंडालको के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!