एसडीओ संजय कुमार ने अनाधिकृत गैस गोदाम को किया सील

एसडीओ संजय कुमार ने अनाधिकृत गैस गोदाम को किया सील

शहरी क्षेत्र से हटाने का दिया गया था निर्देश, आदेश की अवहेलना पर की गई कार्रवाई

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को मझिआंव मैन रोड में स्थित उजाला एचपी ग्रामीण गैस वितरक के कार्यालय परिसर में ही बने अनाधिकृत गैस गोदाम को सील कर दिया। उन्होंने पिछले दिनों इस ग्रामीण वितरक एजेंसी के विरुद्ध मिली जन शिकायत के आलोक में एजेंसी मालिक को गोदाम शिफ्ट करने का नोटिस तथा कारण पृच्छा किया गया था, किंतु एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए एजेंसी की ओर से न ही कारण पृचछा समर्पित किया गया और न ही गैस गोदाम को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया गया। इस पर रविवार को संजय कुमार ने गोदाम पर औचक छापेमारी की, जहां पर 46 सिलेंडर भरे हुए तथा 130 खाली सिलेंडर पाए गए। संजय कुमार ने गोदाम के मालिक की अनुपस्थिति में गोदाम संचालक के पुत्र शादाब आलम को 40 सिलेंडर बाहर निकलवा कर इस शर्त के साथ दे दिए कि वे करमडीह स्थित अपने अधिकृत गोदाम में इनको शिफ्ट करवा दें। गोदाम के अंदर रखे खाली सिलेंडरों सहित गोदाम को मौके पर ही सील कर दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि वे लिखित स्पष्टीकरण तथा पूर्व अनुमति के बगैर उक्त गोदाम को नहीं खुलेंगे तथा किसी भी परिस्थिति में शहरी क्षेत्र में अवस्थित इस कार्यालय में भरे हुए सिलेंडरों का भंडारण नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम के द्वारा अवैध गैस गोदामों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!