सदर एसडीएम ने कांडी थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सदर एसडीएम ने कांडी थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को अपरान्ह में कांडी थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ड्यूटी चार्ट, अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई, हवालात, मालखाना व भवन रख रखाव, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना की डेली डायरी को नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। थाने में अभिलेखों के रखरखाव की व्यवस्था को देखा और आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने थाना प्रभारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जो आमजन रिपोर्ट लिखवाने या सन्हा दर्ज करवाने आते हैं उनके साथ सद्व्यवहार करें। लोगों को पावती जरूर दें। झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के प्रावधानों के अनुरूप नागरिकों को ससमय सेवायें देने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

थाने के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि यदि कोई जिला बदर अपराधी क्षेत्र में दिखता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाए। निरीक्षण के दौरान हिस्ट्रीशीट रजिस्टर अपडेट करने का भी सुझाव दिया गया। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई में एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन मामलों की सुनवाई के लिए थाने से कोई एक उपनिरीक्षक या सहायक उपनिरीक्षक को साक्ष्य के लिए अनुमंडल न्यायालय से टैग करने का निर्देश दिया गया। निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित नोटिस व वारंट आदि को ससमय तामिला करवाने व वारंटी लोगों को समय उनके न्यायालय में उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया। भूमि विवादों के संबंध में उन्होंने कहा कि धारा 144 लगे होने के बावजूद काम जारी रहने की स्थिति में शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करें। एसडीएम ने थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में रोस्टर बनाकर गश्त की स्थिति सुधारने पर जोर दिया ताकि अपराधों पर और बेहतर अंकुश लग सके।उन्होंने थाना परिसर, बैरक आदि के रखरखाव और स्वच्छता को लेकर थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की। इस दौरान थाना प्रभारी अविनाश राज के अलावा उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक रोशन कुमार, सहायक उप निरीक्षक रघुवंश महतो, सहायक उप निरीक्षक आशीर्वाद महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर सह आरक्षी निरंजन कुमार के अलावा कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!