रमना में पंचायत समिति के बैठक में पेयजल संकट पर उठा मामला 

रमना में पंचायत समिति के बैठक में पेयजल संकट पर उठा मामला 

उमेश कुमार, रमना 

रमना प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई| आयोजित बैठक में प्रमुख करुणा सोनी ने स्नोतर उच्च विद्यालय में बेंच डेक्स का अभाव और शौचालय निर्माण क्या मामला उठाते हुए समाधान की मांग किया है| सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने विद्यालयों में बैगलेस योजना के क्रियान्वयन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बैगलेस योजना का क्रियान्वयन किसी भी विद्यालय में नहीं किया जाना चिंताजनक है| हरादाग कला की मुखिया ने स्वास्थ्य उप केंद्र मेंचिकित्सा और कर्मियोंके अभाव से संबंधित मामला उठाते हुए चिकित्सकों की प्रतिनिधि करने की मांग किया| रमना पंचायत से पंसस सीता देवी ने बाबूदी उत्पन्न पेयजल संकटको तत्काल दूर कराने की मांग रखी| बैठक के दरमियान पंचायत में खराब पड़े सभी चापाकलो की मरम्मती कराने की बात सदस्यों तथा पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा उठाया गया| इधर बैठक से अनुपस्थित पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के साथ अन्य विभागो के अनुपस्थित अधिकारी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया| निर्धारित समय पर बैठक आरंभ नहीं होने पर प्रमुख करुणा सोनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बैठक का समय और स्थान तय है| इसके बावजूद भी निर्धारित समय पर बैठाके का नहीं होना निराशा जनक है| इधरअंचल पदाधिकारी सा प्रखंड विकास पदाधिकारीविकास पांडेय बताया कि सदस्यों के द्वारा उठाए गए जनहित से जुड़ी समस्याओं के सामाधान के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार किया जाएगा| इस अवसर परसभी पंचायत समिति सदस्य,सभी मुखिया एवं प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

news portal development company in india
error: Content is protected !!