रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया युवक का दोनों पैर कटा, रेफर 

रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया युवक का दोनों पैर कटा, रेफर 

झारखंड सवेरा यूपी

(दुद्धी )कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शनिवार को महुअरिया से दुद्धीनगर स्टेशन की ओर कोयला लोड कर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक शिवपूजन भारती पुत्र शत्रु भारती ग्राम धनौरा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा,जहां डॉ शाह आलम ने युवक का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया,घायल के पिता शत्रु ने बताया कि रेलवे गेट नंबर 62 और 63 के बीच में आउटर पर मालगाड़ी सिग्नल नहीं मिलने के कारण खड़ी थी,इस बीच ट्रेन पर चढ़कर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था युवक, तभी मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ गई जिसके चपेट में मेरा बेटा शिव पूजन आ गया और उसके दोनों पैर के निचला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए,जिसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!