कुंभ में बिछड़ी लाखपातों देवी एक पखवारा बाद अपने परिजनों से मिली
उमेश कुमार,रमना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में खोई महिला लगभग एक पखवारा बाद अपने परिजनों से बहियार खुर्द मुखिया पति बीरेंद्र कुमार बैठा व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मिली.जानकारी के मुताबिक बिहार के कोचस थाना अंतर्गत गौरा गांव निवासी सुमेर पंडित के पत्नी लखपातो देवी अपने पूरे परिवार के साथ 24 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने को गई थी,इसी क्रम में विक्षिप्त 60 वर्षीय महिला लखपातो देवी बिछड़ गई. जिसके बाद किसी प्रकार से प्रखंड के बहियार खुर्द गांव में चार दिन पूर्व घूमते फिरते ग्रामीणों को नजर आई.पूरी तरह अपना पहचान नहीं बताने के कारण गांव में घूमती फिरती रही. इसके बाद गांव के ही विष्णु देव पासवान ने उक्त महिला को खाना पीना देने के साथ अपने घरों पर अपने परिवार के तरह रख कर जान पहचान बढ़ाना शुरू करते हुए उसके घरों के बारे में धीरे-धीरे जानकारी प्राप्त की.जिसके बाद महिला के द्वारा अपने शब्दों में लिखकर अपने परिवारों के मिलने के लिए जिज्ञासा जाहिर की.तत्पश्चात स्थानीय मुखिया पति बीरेंद्र कुमार बैठा ने कोचस मुखिया अंजनी सिंह से टेलीफोनिक संपर्क कर उक्त महिला के बारे जानकारी दिया.जिसके बाद लाखपातो देवी के परिजनों के जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को अपने बहियार खुर्द पहुंचे.जिसके बाद विष्णुदेव पासवान के परिवार ने पूरे बेटी की तरह नए वस्त्र व मिठाई के साथ विदाई किया.इधर खोई महिला के पुत्र राहुल कुमार में बताया कि गुमशुदगी के बाद कई दिनों तक खोजबीन किया परन्तु सफलता नहीं मिली लेकिन रमना क्षेत्र के बहियार खुर्द के ग्रामीणों ने जिस तरह से मेरी मां को अपने घरों तक काफी प्रयास के बाद मिलाने का काम किया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता.मौके पर मुखिया सोनी देवी, बिहार से दीपक कुमार,प्रकाश कुमार गौतम,स्थानीय ग्रामीण सीता पासवान, मदन यादव,शतीश सिंह,जितेंद्र सिंह,अशरफ अंसारी,सुरेश विश्वकर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.