टंडवा में 14 वर्ष पूर्व बना था आंगनबाड़ी केंद्र, आज तक नहीं हुआ शुरू
झारखंड सवेरा
रमना : रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत अंतर्गत नावाडीह टोला में स्थित आँगनवाड़ी केंद्र बने हुए 14 वर्ष हो गया। लेकिन इसमें आँगनवाड़ी संचालित नहीं होता, जिससे उक्त टोला के सैकड़ो बच्चे आँगनवाड़ी से मिलने वाली सुविधा से बंचित है और उनको मिलने वाला प्राथमिक सुविधा नहीं मिल पा रही। आँगनवाड़ी में छः माह से छः वर्ष के बच्चों एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य के देखभाल एवं उनके स्वास्थ्य जाँच टीकाकरण पौष्टीक आहार इत्यादि सुविधा प्राप्त होती है, ताकी कोई बच्चा या महिला बीमारी या कुपोषित न हो इसी उद्देश्य क़ी पूर्ति के लिए हर गांव मुहल्ले में आँगनवाड़ी केंद्र शुरू किया गया है।लेकिन इस केंद्र को एक अव्यवस्थित, अस्वच्छ एवं जर्ज़र भवन में संचालित किया जा रहा है,जिसके सामने ही पालतू मवेशीयो को बांध कर रखा जाता है, जहां मवेशीयो के गोबर बिखरा रहता है और जिस भवन में यह केंद्र संचालित हो रहा है उसी में मवेशीयो के लिए चारा भी रखा रहता है। जिस भवन को आँगनवाड़ी केंद्र के लिए लाखो रूपये खर्च कर बनाया गया उस भवन में केंद्र संचालित नहीं हो रहा है और जर्जर और अस्वच्छ भवन में केंद्र संचालित हो रहा है।
इस सम्बन्ध में ग्रामीण शर्मीला देवी बतायी क़ी भवन हमलोगो के घर के पास है लेकिन हमलोगो के नवनिहाल को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा इस केंद्र में आँगनवाड़ी संचालित नहीं होता है और सेविका अपने घर के पास चलाती है जो हमलोगो के घर से बहुत दूर है।
लीलावती देवी बोली क़ी जिस भवन में केंद्र चलना चाहिए वहाँ नहीं चलता, जिस कारण हमारे बच्चों को प्रारम्भिक स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा नहीं मिल रहा है।
शम्भू राम बोले क़ी यह भवन आँगनवाड़ी के लिए है लेकिन इसमें आँगनवाड़ी नहीं चलता महिला समूह चलता जिससे हमलोगो के छोटे बच्चों को इसमें मिलने वाली सुविधा नहीं मिल प रहा है।
इस सम्बन्ध में सेविका रेशमा देवी से पूछा क़ी उक्त भवन में आँगनवाड़ी केंद्र क्यों नहीं चला रही तो बतायी क़ी मेरा वेतन आठ माह से नहीं मिला है और कुछ कागजी प्रक्रिया हो जाएगी तब मैं उस भवन में चलाऊंगी।