फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है, दवा ही इसका बचाव है : डॉ नितेश भारती 

 

फाइलेरिया एक लाईलाज बीमारी है, दवा ही इसका बचाव है : डॉ नितेश भारती 

झारखंड सवेरा

रमना : रविवार को रमना हेल्थ सेंटर में जेनरल फिजीसीयन,चिकित्सक नितेश भारती ने लोगो से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में मानसिक तनाव बीमारियों का मुख्य कारण है जिससे बच कर लोग निरोग बन सकते है । इसके लिए नियमित व्यायाम,खिल खिला कर हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। साथ ही उन्होंने कहा की अभी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक लाईलाज बीमारी फाइलेरिया दिवस के अंतर्गत सभी क्षेत्रो में स्वास्थ्य सहिया और आँगनवाड़ी कर्मी के द्वारा कैंप लगा कर और घर-घर जा कर इस लाईलाज बीमारी के रोकथाम हेतु एलवेण्डाजोल और डायथाइलकर्बामाजिन (डीइसी )की दवा 2 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों एवं स्वस्थ्य लोगो को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस संक्रामक बीमारी से बचने के लिए लोग अवश्य इस दवा का सेवन करें जिससे इस संक्रामक बीमारी से बचाव हो सके,यह बीमारी परजीवी कृमियों के कारण होता है और इस बीमारी का वाहक क्यूलेक्स मच्छर है जिसके काटने से यह बीमारी लोगो में फैलता इस बीमारी में हाथ-पाँव,अंडकोष और स्तन में असामान्य सूजन हो जाता है जिसको हाथी पाँव के नाम से भी जाना जाता है,जो लाईलाज है। इस बीमारी का एक मात्र उपाय है संक्रमण से बचाव जिसके लिए सभी ग्रामीण इस दवा का सेवन अवश्य करें,साथ ही मच्छर दानी का प्रयोग करें अपने घर को साफ-सुथरा रखे और घर के अगल बगल पानी जमा नहीं होने दें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!