डुमरो हाईवे चौक पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

डुमरो हाईवे चौक पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर से सटे डुमरो हाईवे चौक के पास शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक डुमरो गांव निवासी नरेश प्रजापति के पुत्र संजय कुमार प्रजापति है. बताया जाता है कि संजय सुबह साढे आठ बजे अपने घर से बाइक पर सब्जी लेकर मंडी बेचने जा रहा था. इसी बीच हाइवे चौक के पास गलत दिशा से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत संजय को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया. और दुर्भाग्यवश रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. और लोग तेज रफ्तार व लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

news portal development company in india
error: Content is protected !!