सिलीदाग मुखिया अनीता देवी ने किया बांध का निरीक्षण

सिलीदाग मुखिया अनिता देवी ने किया बांध का निरीक्षण

झारखंड सवेरा 

रमना प्रखंड सिलीदाग पंचायत मे जी.पी.डी.पी (ग्राम पंचायत विकास योजना) वित्तीय वर्ष 2025- 2026 हेतु ग्राम छपरदागा में – करमबोहवा बांध के पास महुआ पेड़ के नीचे सिलीदाग मुखिया अनीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जहां ग्रामीणों द्वारा छपरदागा को विकसित बनाने संबंधित योजनाओ का चयन किया गया l जहां मौके पर पंचायत सचिव राघवेंद्र सिंह, रोजगार सेवक आलोक तिवारी,पंचायत स्वयं सेवक प्रदीप मेहता, वार्ड सदस्य प्रभा देवी , गोखुल परहिया,शिवनाथ परहिया, रामवृक्ष परहिया, महेंद्र यादव, नागेंद्र यादव,अयोध्या यादव, नरेश उरांव,राहुल गुप्ता, सहदेव उरांव,बिशनाथ यादव एवं काफी संख्या महिला पुरुष उपस्थित थे l साथ ही ग्रामीणों के मांग पर मुखिया अनीता देवी द्वारा 1970 के दशक में बने घाघर नाला/बीयर /बांध का निरीक्षण किया गया। उक्त नाले का निर्माण उस वक्त के मुखिया श्याम बिहारी सिंह के प्रयास से हुआ था । और उक्त नाला का पानी करमबोहवा बांध में आता था जिससे लोग समय पर खेती करते थे और उनका खेत का पैदावार भी अच्छी रहती थी। लेकिन वर्तमान में उक्त नाला जीर्ण – शीर्ण अवस्था में हो चुका है । उक्त नाले की मरम्मती की मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है । जहां मौके पर मुखिया अनीता देवी द्वारा निरीक्षण के दौरान कहा कि मेरा प्रयास है कि उक्त नाले की मरम्मती मै हर हाल में कराऊंगी ,ताकि छपरदागा वासी पूर्व की भांति समय पर खेती करें, और आपका पैदावार अच्छा रहे यही मेरा प्रयास रहेगा।

news portal development company in india
error: Content is protected !!