आंगनवाड़ी केन्द्र के अनियमित संचालन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

आंगनवाड़ी केन्द्र के अनियमित संचालन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

झारखंड सवेरा 

रमना : आंगनवाड़ी केन्द्र के अनियमित संचालन को लेकर सिलीदाग पंचायत के वीरकुँवर टोला के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना हैं की इस आंगनवाड़ी केंद्र के लिए कोई भी समय सारणी नहीं है। सेविका और सहायिका के लिए कोई नियम क़ानून नहीं हैं उक्त लोग कभी कभार ही समय पर आते हैं।शुक्रवार को भी उक्त केंद्र समय से नहीं खुला तो बच्चे बाहर में ही केंद्र खुलने का इंतजार किये ज़ब ग्यारह बजे तक भी केंद्र नहीं खुला तो कुछ बच्चे घर गये इसके बाद बच्चों के अविभावक केंद्र पहुंचे तो पाया की ताला खुला हैं लेकिन सेविका और सहायिका में से कोई भी नहीं हैं।इस संबंध में कांति देवी बतायी की हमलोग बच्चों को इनके सहारे भेजते हैं की ठीक से देखभाल करेंगे लेकिन यही लोग समय पर नहीं आते हैं और बच्चे समय से आते हैं इनके नहीं रहने पर यदी बच्चों के साथ किसी प्रकार का कोई हादसा हो जाता हैं तो कौन जिम्मेदार होगा? कलावती देवी ने कहा की ठीक से बच्चों के देखभाल नहीं करते हैं हमलोग इनके भरोसे अपने बच्चो को भेजते हैं इनके नहीं रहने पर कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा इनका रवैया दिन व दिन ख़राब होते जा रहा हैं।राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, उमेश मिस्तिरी अर्चना कुमारी ने ने कहा की बच्चों को पोषाहार तो मिलता नहीं बच्चों के देखभाल भी ठीक से नहीं करेंगे तो ये लोग काम क्यों कर रहे हैं।इस सम्बन्ध में सेविका तारा देवी बतायी की हमलोगो को इसके अलावा और भी काम हमलोगो को विभाग करना पड़ता हैं जिससे दस पांच मिनट का देरी हो जाता हैं फिर भी मैं समय पर पहुँच गयी थी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!