आरपी नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
छात्र-छात्राओं ने की देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति
झारखंड सवेरा
गढ़वा : शहर के कल्याणपुर स्थित आरपी नर्सिंग कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कॉलेज परिसर में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत कर शमां बांध दिया। उक्त मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कहा कि नर्स का काम पूरे देश में महत्वपूर्ण है। जिसमें नर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।मरीज की समुचित देखभाल के साथ मानसिक रूप से सपोर्ट करने और समस्या होने पर डॉक्टर को सूचित करने, समय पर दवाई देने आदि जवाबदेही इनके जिम्में रहता है । हमें उनके प्रति अपना साकारात्मक व्यवहार रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने में नर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । सरकारी एवं निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य स्थिति को नियंत्रित करने में सराहनीय रहा । राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया जा रहा है । छात्र मन लगाकर पढ़ें और यहां से जो भी सीख कर जाएं उसे अपने जीवन में अपनायें ताकि इसका लाभ समाज को मिले । चिकित्सा सेवा की मांग निरंतर बढ़ रही है । सेवा भावना को आधार पर कार्य करना बहुत अच्छी बात है । इसमें रोजगार के पर्याप्त अवसर है । मौके पर सुशील केशरी, कैलाश कश्यप, अब्दुल मन्नान, अजय केशरी, राजेश केशरी, रेयाज अहमद, मोहम्मद शमीम, राकेश गुप्ता, मोहम्मद इकराम, मनोज चंद्रवंशी, दामोदर जी, जयशंकर ब्रेजियर, कॉलेज के निदेशक विकास कुमार, प्रबंधक के एन लाल, प्राचार्य मनु जेम्स, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, शिवम कुमार, राहुल प्रकाश अभिलाषा भारती, दीपक शर्मा, संगीता कुमारी, मोहम्मद जावेद, शुभम कुमार, शिवम सहित काफी संख्या ब्लॉक उपस्थित थे।