नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती पर एकल विद्यालय ने निकाली प्रभात फेरी
झारखंड सवेरा
गढ़वा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती के अवसर पर एकल विद्यालय की गढ़वा इकाई ओर से गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी एकल विद्यालय संस्था के सहिजना स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के रंका मोड़ पर संपन्न हुई । प्रभात फेरी में शामिल स्कूल के बच्चे अपने हाथों में बैनर पोस्टर और तख्ती लिए सुभाष चंद्र बोस की जय आदि नारे लगा रहे थे। रंका मोड़ पर आयोजित समापन सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गढ़वा अंचल के उपाध्यक्ष डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें याद करने के लिए आज हम लोग यहां एकत्र हुए हैं । वर्ष 2021 से उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । देश के लिए किये गये उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया लाया नहीं जा सकता है । देश के लिए समर्पित ऐसे नेता सदियों तक याद किए जाते रहेंगे । गढ़वा अंचल के अभियान प्रमुख ओम प्रकाश चौरसिया ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा । यह नारा देश को ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से आजाद दिलाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिया था । देश को आजाद करने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था । जिसमें लगभग 40 हजार भारतीय शामिल थे । जय हिंद का नारा नेताजी को काफी पसंद था। मौके पर अशर्फी चौधरी, ज्योति प्रकाश, संजय चंद्रवंशी, कार्यालय प्रमुख महेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार यादव, रामनाथ राम, अवधेश सिंह, उमेश कुमार यादव, सुनीता देवी, लीला देवी, राजबली पासवान, रोहित पासवान, महेंद्र सिंह, अजीत प्रजापति सहित काफी संख्या में एकल विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे ।