गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विशुनपुरा प्रखंड में बैठक आयोजित

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर विशुनपुरा प्रखंड में बैठक आयोजित

 

विशुनपुरा:  प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के समय और स्थान तय किए गए।

झंडोत्तोलन का समय-सारणी:

प्रखंड मुख्यालय: सुबह 8:15 बजे

थाना परिसर: सुबह 8:45 बजे

राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय: सुबह 9:10 बजे

प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र: सुबह 9:35 बजे

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक: सुबह 9:50 बजे

राजकीय मध्य विद्यालय (अपग्रेडेड हाई स्कूल): सुबह 10:05 बजे

बीआरसी विशुनपुरा और प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला: सुबह 10:20 बजे

सभी पंचायत भवन और सरकारी/गैर-सरकारी विद्यालय: सुबह 10:30 बजे

इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों को समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में ये लोग रहे शामिल

बैठक में प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, ग्रामीण बैंक मैनेजर पंचम कुमार, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र से पुष्कर गुप्ता, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रभारी प्रधान अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह, जेएसएलपीएस से नागेंद्र पाल और रोजगार सेवक चंद्रकांत कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।इस बैठक में सभी ने गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए मिलकरप्रयास करने का संकल्प लिया।

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!