आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती

आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती 

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर के कल्याणपुर स्थित आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई l कार्यक्रम का उद्घाटन आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी एवं प्रबंध निदेशक के. एल. लाल ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं । भारतीय संस्कृति को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचनेवाले ऐसे महापुरुष से हम सभी को सीख लेकर उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। विद्यार्थियों को यह संदेश अपने जीवन में अपनाना चाहिए ।  प्रबंध निदेशक के. एन. लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद तीव्र और कुशाग्र बुद्धि के थे । रामकृष्ण परमहंस के रहस्यमयी व्यक्तित्व ने उनका जीवन बदल दिया । इसके बाद उनका आत्म साक्षात्कार हुआ । स्वामी विवेकानंद ने वर्ष 1893 विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया । उनके भाषण से पूरे विश्व के लोग प्रभावित हुए ।मौके पर कॉलेज के प्राचार्य मनु जेम्स, प्रद्युम्न कुमार, ओमप्रकाश चौरसिया, अशर्फी चौधरी, अंचल कार्यालय प्रमुख संजय चंद्रवंशी, ज्योति प्रकाश, उपेंद्र राम, महेंद्र सिंह, संध्या देवी, रिंकी देवी, पूजा कुमारी, रिंकी कुमारी, उमेश यादव, महेंद्र यादव, शिवम कुमार, राहुल प्रकाश, दीपक शर्मा, अभिलाषा भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!