सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मझिआंव अंचल कार्यालय का किया औचक भ्रमण

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मझिआंव अंचल कार्यालय का किया औचक भ्रमण

भूमि विवादों को लेकर लंबित जांचों को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश

अबुआ आवास को लेकर मिली एक शिकायत के संदर्भ में किया स्थल निरीक्षण

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मझिआंव प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के साथ संक्षिप्त बैठक कर इस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की वस्तु स्थिति संबंधित प्राथमिक जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मझिआंव अंचल में भूमि विवादों की जांच से संबंधित काफी मामले लंबित है, उन्हें समयबद्ध तरीके से शीघ्र निस्तारित करने हेतु अंचल अधिकारी तथा उनकी टीम को निर्देश दिया गया।अंचल भ्रमण के दौरान एसडीओ ने न केवल वहां मौजूद कई आम नागरिकों से उनकी समस्याओं को जाना बल्कि बीडीओ तथा सीओ से भी दैनंदिन के कार्यों में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के बारे में जाना। भ्रमण के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि प्रखंड परिसर में पानी की बड़ी किल्लत है इसको लेकर उन्होंने यहां डीप बोरिंग करवाने की दिशा में नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को निर्देश दिया। इसके अलावा परिसर की चहारदीवारी तथा सोलर रूफटॉप को लेकर भी बीडीओ से वरीय पदाधिकारियों को प्रतिवेदित करने को कहा।इस दौरान उन्होंने प्रखंड और अंचल में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपेक्षा जतायी कि सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बेहतर आपसी समन्वय के साथ मझिआंव प्रखंड में बेहतर गवर्नेंस देने का प्रयास करेंगे।प्रखंड भ्रमण के बाद उन्होंने सोनपुरवा पंचायत से संबंधित एक जन शिकायत को लेकर स्थल निरीक्षण भी किया। अबुआ आवास से संबंधित इस शिकायत की स्थल जांच के दौरान उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, संबंधित लाभुक के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!